'द कपिल शर्मा शो' में हुई कॉमेडियन भारती सिंह की एंट्री

कॉमेडी कार्यक्रम 'द कपिल शर्मा शो' में कॉमेडियन भारती सिंह ने शानदार एंट्री ली। मजेदार हाजिरजवाबी वाले कपिल शर्मा के फनी जोक्स के साथ, भारती सिंह ने इस शो में अपना रंग भी जोड़ दिया है। भारती सिंह ने शूटिंग के पहले दिन की एक इमेज को भी इंस्टाग्राम पर साझा किया है। जिसमे वह कपिल शर्मा के साथ दिखाई दे रही है।
भारती ने कहा, मैंने 'बबली' नाम का एक पंजाबी किरदार निभाया है, जो दिल्ली की एक उधमी मैरिज ब्रोकर है। उसकी हरकतों के साथ ही यह देखना भी मजेदार होगा कि वे संभावित जीवनसाथी खोजने वाले प्रतिभागियों से कैसे निपटती है। इस शो की सबसे अच्छी बात यह थी कि अपने कैरेक्टर को समझने और उसे निभाने के लिए कपिल की टीम ने मुझे बहुत समय और रचनात्मक आजादी दी थी। मैं आगे और भी कैरेक्टर निभाने की उम्मीद करती हूं और आशा करती हूं कि लोगों को मुझे व कपिल को एक साथ मनोरंजन करते हुए देखना पसंद आएगा।"
पंजाबी ढोल के साथ इस कॉमेडियन ने शो में शानदार इंट्री ली और अपने बेहतरीन एक्ट से लोगों को प्रभावित किया। दिल्ली की मैरिज ब्रोकर बबली का किरदार निभाते हुए, उन्होंने कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती के साथ अपने फनी मजाक से दर्शकों को हंसा—हंसाकर लोट—पोट कर दिया।