यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त, रोज 7650 अपराध, यही काम बोलता है : नलिन कोहली

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता और प्रवक्ता नलिन कोहली ने गुरुवार को राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके यह कहने के अनुसार कि उनका काम बोलता है पर सवाल पूछा ? कोहली ने पूछा कि जिस प्रदेश में महिलाएं, बच्चियां के साथ रेप, व्यापारियों की हत्या आम बात हो गई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब है कि 7 से 10 वर्ष की बच्चियों के साथ रेप तथा उनकी हत्या कर दी जाती है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा में तथा जनपद बागपत में और अलीगढ में बच्चियों के साथ बलात्कार तथा उनकी निर्मम हत्या की गई, हत्यारे खुलेआम घूम रहे है। लोगों में दहशत है क्या यही काम बोलता है?
कोहली ने व्यापारियों की हत्या व उत्पीड़न, वसूली आदि पर भी मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि लखनऊ के व्यापारी श्रवण साहू की हत्या तथा हत्या में शामिल अपराधियों का पकडा न जाना जिस पर माननीय न्यायालय भी कड़ी फटकार सरकार को लगाई है। सुल्तानपुर में पेट्रोल पंप मालिक की गोली मार कर हत्या आदि घटनाएं क्या यही मुख्यमंत्री का काम बोलता है। प्रदेश में नेशनल क्राइम रिकार्ड व्यूरों के अनुसार प्रतिदिन 24 महिलाओं के साथ रेप, 21 रेप की कोशिश, 13 हत्याएं, 136 चोरियां आदि लगभग 7650 क्राइम की घटनाएं हो रही है। क्या यही काम बोलता है।